गोपालगंज: गोपालगंज जिले में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं। यहां जिला मुख्यालय में ही 24 घंटे के अंदर होमगार्ड जवान सहित तीन लोगों को गोली मार दी गई। इन मामलों में एक होमगार्ड जवान और एक होटल व्यवसायी मारा जा चुका है, वहीं एक रेस्तरां व्यवसायी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। अपराधियों के दुस्साहस का यह सिलसिला मंगलवार की सुबह शुरू हुआ। मंगलवार की सुबह बदमाशों ने एक होमगार्ड जवान को गोली मारकर तब हत्या कर दी, जब वह ड्यूटी पर जा रहे थे। इस वारदात के कुछ घंटे बाद ही एक रेस्तरां संचालक को गोली मार दी गई। रात होते-होते शहर के बंजारी मोड़ के पास एक होटल संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
होटल संचालक को सिर में मारी गई है गोली
सिर में दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होटल संचालक को आसपास के लोग सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने होटल संचालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
होटल बंद कर घर हाने के क्रम में किया हमला
बताया जाता है कि बंजारी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार बंजारी मोड़ के समीप विवेक नाम से होटल चलाते थे। देर रात अमित कुमार होटल बंद कर अपने घर जा रहे थे। ये अपने घर के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इन्हें गोली मार दिया। इस वारदात के बाद गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोग दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होटल संचालक अमित कुमार को सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने होटल संचालक को मृत घोषित कर दिया।
बंजारी मोड़ को जाम कर हंगामा कर रहे लोग
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह शहर के पोस्ट आफिस चौक पर लगे बैरिकेटिंग को तोड़फोड़ करते हुए होटल संचालक के शव के साथ बंजारी मोड़ के समीप एन एच 28 को जाम कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मौत के पीछे की वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगी। हो सकता है कि हाइवे पर किसी वाहन के धक्के से व्यवसायी की मौत हुई हो।