आक्रोशितों ने किया 6 घंटे तक सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
पुलिस ने समझा बुझा कर किया मामला शांत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले कम होने का नाम नही ले रहे हैं । जहाँ एक ओर सिवान एसपी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में प्रत्येक अपराधों का उद्भेदन हो रहा है, वहीं जिले में अपराध भी थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात्रि जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता को बंका मोड़ स्थित अपनी दवा की दुकान पर बैठे थे, कि अपराधियों ने गोली दाग दी । करीब 3 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी । अपराधियों को देख सुनील कुमार काउंटर के पीछे छुप गए, जिससे गोली उनके पैर में जा लगी । वहीं गोलियाँ बरसाने के बाद अपराधी मौके से आराम से फरार हो गए ।गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार साह को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया । घटना की सूचना पाकर सीवान एएसपी, मैरवा पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार, मैरवाँ थाना प्रभारी, नौतन थाना प्रभारी अनिल कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया तथा पुलिस अपराधियों के तलाश में जुट गई । परन्तु घटना के सुबह बंका मोड़ के व्यवसायी सहित आमलोगों ने बंका मोड़, नौतन, मठिया, तितरा , सीवान जाने वाले सभी मार्गों को सुबह पाँच बजे ही जाम कर टायर जला कर आगजनी करते हुए नारेबाजी करने लगे । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार एवं नौतन थानाध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराना चाहा, तो प्रदर्शनकारी एसपी के आने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात करते रहे । मैरवा इंस्पेक्टर के छह घण्टे के अथक प्रयास एवं एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए एवं आवागमन बहाल हुआ ।
इस बीच आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं प्रदर्शनकारी पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार से लगातार हो रही घटना को लेकर पुलिस चौकी की मांग की । साथ ही पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए कहा कि चार माह पहले विडियो मिक्सिंग लैब के मालिक मनीष कुमार को बंधक बनाकर पाँच लाख रुपए मूल्य की संपत्ति लूट ली गई, जिसका उद्भेदन करने में नौतन पुलिस विफल रही है । एक मई को पायल मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हो गई और थाने में मामला दर्ज भी नहीं किया गया । घटना के सम्बन्ध में बताया जारहा है कि रात्रि 8 बजे सुनिल कुमार अपने दवा की दुकान में बैठे थे , कि अचानक नकाब लगा कर एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए एवं उन्हें दुकान से बाहर निकलने को कहा । जैसे ही व्यवसायी बाहर आए उन पर ताबड़तोड़ पिस्टल निकाल कर फायरिंग करना शुरु कर दिए । सुनिल भाग कर काउंटर के नीचे छुपने लगे , तब तक एक गोली उनके पैर में जा लगी जिससे वे घायल होकर गिर गए । बंका मोड़ पर अफरा तफरी का माहौल हो गया । आस पास के लोगों ने नौतन पुलिस को इसकी सूचना दिया । मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल को सीवान सदर अस्पताल में भिजवाया, जहाँ गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया । इस सम्बंध में मैरवा थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आवेदन नही मिला है, बयान लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी को पटना भेजा गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]