परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के चोरौली गांव में अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के उपस्थिति में मंगलवार को किसान सुबोध सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग कराया गया। किसान सुबोध सिंह के खेत में महिला मजदूर ने मंसूरी धान का कटिंग दस मीटर लंबा एवं पांच मीटर चौड़ा अर्थात 50 वर्ग मीटर में धान की कटाई कराई। एसडीओ ने बताया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त रेंडम नंबर के आधार पर पलॉट का नंबर चयन कर सांख्यिकी विधि से क्रॉप कटिंग कराया गया। एसडीओ ने बताया कि 50 वर्ग मीटर में कराई गई कटिंग में मात्र 2 किलो ग्राम 650 ग्राम उपज मिला है, जो औसत उपज से लगभग 80प्रतिशत कम माना जाता है। उन्होंने माना कि कम बारिश होने के कारण उपज पर असर पड़ाहै। इस अवसर पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार, बीएओ वीरेंद्र कुमार मांझी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, कृषि समन्वयक आलोक कुमार त्रिपाठी, चंदन कुमार तिवारी, किसान सुरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।
चोरौली में हुई क्रॉप कटिंग, औसत उपज 80 प्रतिशत कम
विज्ञापन