परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के रामपुर खास गांव में गुरुवार को गेहूं की सांख्यकी विधि से क्रॉप कटिंग जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश के नेतृत्व में कराया गया. जिसमें गांव के अवधकिशोर मिश्र के खेत में दस मीटर लम्बा व पांच मीटर चौरा रकवा में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग की गई. जिसमें उन्नीस किलों नव सौ ग्राम गेहू का निकला.जिसमे एक एकड़ पंद्रह क्यूंटल वानवे किलो उत्पादन हुआ. फसल उत्पादन के आकलन के लिए क्रॉप कटिंग कराई गई. इस मौके पर बीडीओ डॉ अभय कुमार, सीओ युगेश दास, बीएओ विनय कुमार सिंह, बीएसओ जितेंद्र कुमार, सीआई जनार्धन राम, किसान सलाहकार मनबोध कुमार साह, अब्दुल कादिर, विकास मित्र मोतीलाल राम सहित किसान उपस्थित रहे.
विज्ञापन