परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर शनिवार तक 13 पंचायतों के वंचितों द्वारा राशनकार्ड में नाम जोड़ने व शुद्धिकरण के लिए अपना आवेदन जमा किया। इस दौरान छपियां बुजुर्ग, खरसंडा, पूर्वी हरिहांस, छाता, हथौड़ा, बघौनी, पश्चिमी हरिहांस, बड़रम, खानपुर खैरांटी, मड़कन, मचकना, खरसंडा एवं चांप पंचायत के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान आरटीपीएस कांउटर पर आवेदकों की लंबी कतार देखने को मिली।
विज्ञापन
















