परवेज अख्तर/सिवान: सिविल सर्जन डा.अनिल कुमार भट्ट ने बुधवार को हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सिसवन रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित पंजी, दवा, साफ-सफाई, कर्मियों की उपस्थिति आदि का जायजा लिया। सिविल सर्जन द्वारा सिसवन रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किए जाने से कर्मियों में हड़कंप मच गया। सीएस रेफरल अस्पताल पहुंचकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अलग-अलग जानकारी ली। साथ ही अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्हाेंने स्वास्थ्य संस्थानों को साफ सुथरा रखने और सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एएस खान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर चैनपुर स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र और पैथोलाजी लैब का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मशीनों और अन्य उपकरणों पर धूल जमी मिली। सीएस ने पैथोलाजी लैब में खामियां मिलने पर नाराजगी जताई तथा कर्मियों को डांट-फटकार लगाई। उन्होंने कर्मियों से साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही। वहीं हसनपुरा बाजार में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया। सभी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। इस दौरान सीएस ने बताया कि हसनपुरा बाजार में करीब पांच-छह अवैध अल्ट्रासाउंड के संचालन की सूचना है, जिसको लेकर जांच की जाएगी। बताया कि एसपीएस अल्ट्रासाउंड के आवश्यक कागजातों की जांच की जा रही है। इसके बाद उन्होंने गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में साफ-सफाई, दवा, सुविधा आदि का जायजा लिया। इस मौके पर एमओआइसी डा. अभय कुमार, डा. अमरनाथ चौरसिया, स्टोरकीपर विजेंद्र कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि आरके मिश्र, डाटा आपरेटर प्रदीप पाठक, शेखर सिंह, अनिरुद्ध कुमार, यक्ष्मा सुपरवाइजर नीतू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।