सीएस ने किया अस्पताल का निरीक्षण, लगाई फटकार

0
sadar aspatal siwan

परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने सिविल सर्जन निकल पड़े। सीएस को देख सभी अधिकारी और चिकित्सक अपने अपने कक्ष में तैनात हो गए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने सबसे पहले अस्पताल के पुरुष वार्ड में पहुंच साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान बेड पर चादर नहीं था जिस पर कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर को पूरे अस्पताल में चादर लगने को कहा और फटे चादरों को बदलने का निर्देश दिया। प्रबंधक द्वारा कहा गया कि नया चादर मंगलवार को आ जाएगा इसके बाद उसे बदल दिया जाएगा। इसके बाद सीएस ओपीडी में पहुंचे जहां पर दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। झा ने बताया कि कुत्तों का सूई सोमवार को समाप्त हो गया लेकिन वह मंगलवार की शाम तक आ जाएगा और बुधवार से उसे दिया जाएगा। जांच घर में कर्मियों की कमी पर सीएस ने तबादला किए गए गुठनी के कर्मी को फिर से सदर अस्पताल में तैनात किए जाने की बात कही। 17 मई को जेल में एक महिला चिकित्सक की टीम को 10 दिन के लिए भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर,अशोक शर्म उर्फ पप्पू आदि अधिकारी मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali