परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा के पहुंचते ही स्वास्थ्य विभागों में हड़कंप मच गया. फर्जी अस्पताल व अवैध अल्ट्रसाउंड सेंटरों के संचालक बंद करके फरार हो गए. शनिवार को मझौली रोड के प्राण गढ़ी स्थित लीलावती अस्पताल में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का स्थल जांच किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी फ्लोर पर जाकर एक एक कमरा सहित अन्य अभिलेखों की जांच किया. जांच के दौरान कॉलेज के लिए जो मानक है, उसकी व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.
सिविल सर्जन डॉ यदुवंश शर्मा ने कहा कि लीलावती अस्पताल द्वारा नर्सिंग कॉलेज के लिए आवेदन दिया गया था. उसी आवेदन के आलोक में स्थल का निरीक्षण किया गया. कॉलेज के लिए उपयुक्त भूमि समेत बिल्डिंग का बनावट सही पाया गया. उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सक की मौत होने के बाद भी एक अल्ट्रसाउंड का संचालन हो रहा था. जो निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया. लेकिन विभाग उस पर नजर बनाये रखा है.