परवेज अख्तर/सिवान :- साइबर अपराधियों ने एक युवक के बैंक खाते से 96 हजार से अधिक रुपये उड़ा लिये. घटना 23 जुलाई की है. इस मामले में थाने के ही जसौली गांव निवासी पीड़ित युवक अभिषेक कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि गुगल-पे एकाउंट में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत के लिए उसने कॉल सेंटर में फोन किया था.
विज्ञापन
जहां से कॉल सेंटर कर्मी द्वारा उसे एक नंबर उपलब्ध कराते हुए बात करने की सलाह दी. युवक द्वारा बातचीत के दौरान जब उक्त कर्मी द्वारा बताये गये दिशा निर्देशों का पालन करने के पश्चात उसके खाते से दो बार में 96 हजार से अधिक रुपयों की निकासी कर ली गई. इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.