परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा के एटीएम धारक बैंक ग्राहक लगातार साइबर अपराधियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि साइबर गिरोह मैरवा मे सक्रिय हो गया है। कुछ महीने से बैंक खाते से फर्जी निकासी की घटनाओं में इजाफा हो गया है। थाने मे दर्ज शिकायत यह इशारा कर रहे हैं कि ज्यादातर गार्ड विहिन एटीएम से रुपये निकालने के बाद ग्राहक साइबर अपराधियों का शिकार बन रहे हैं। त्योहार को ले बैंक एवं एटीएम मे भीड़ का फायदा इन्हें मिल रहा है। मैरवा थाना क्षेत्र के शिवपुर मठिया नहर पुल के निकट स्थित एसबीआई के एटीयम में एक खातेधारी का एटीएम बदल कर उसके खाते से 80 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने तीन बार में खाता से ट्रांसफर कर लिए। साइबर अपराध का शिकार हुए बैंक ग्राहक को इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई। साइबर क्राइम का शिकार हुए मैरवा के श्रीनगर के वीर बहादुर शर्मा ने इस संदर्भ में मैरवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि एसबीआई मैरवा के पास स्थित एटीएम से राशि निकासी के दौरान पीछे खड़ा युवक धोखा से उसका एटीएम बदल कर फरार हो गया और उसे मालूम नहीं हो सका। निकासी के लिए उसने युवक से सहायता मांगी थी। बाद में उसके खाते से 38 हजार 2 हजार तथा 40 हजार की राशि दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई। उसके मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर का मैसेज आया तो वह घबड़ा गया। एसबीआई के एक और ग्राहक लक्ष्मण चक के जितेंद्र साहनी के खाते से भी दो दिन पहले तीन बार में 88 हजार की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली।
साइबर अपराधियों ने उड़ाए 80 हजार
विज्ञापन