परवेज़ अख्तर/सिवान:
कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के बाद से ही बंद पड़े जंक्शन के बाहर सर्कुलेटिग एरिया स्थित बाइक व साइकिल स्टैंड को रविवार से चालू कर दिया गया। लोगों के बाइक व साइकिल स्टैंड में जमा होने लगे हैं। इससे बाइक व साइकिल चालकों को काफी राहत हुई है। डीसीआइ गणेश यादव ने बताया कि कोरोना के कारण ट्रेनों का परिचालन जब बंद हुआ तो साइकिल स्टैंड के ठेकेदार ने राजस्व देने में असमर्थता जताते हुए स्टैंड संचालन से हाथ खड़े कर दिए।
इसके बाद 1 नवंबर से ठेका के 10 प्रतिशत शुल्क के साथ स्टैंड को चालू करने का आदेश मिला और रविवार से इसे चालू कर दिया गया। पहले ही दिन छपरा, हाजीपुर, पटना जाने वाले कई लोगों ने अपनी बाइक व साइकिल को स्टैंड में खड़ा किया। बता दें कि स्टैंड बंद होने के कारण यात्रियों को लावारिस स्थिति में अपनी बाइक को खड़ा करना पड़ता था, इससे जंक्शन पर आने वाले बाइक चालकों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा था।