डी एल एड परीक्षा : अंतिम दिन 236 गुरुजी रहे अनुपस्थित

0
dlad exam

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से चल रही डीएलएड की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में शनिवार को संपन्न हो गई। इस दौरान जहां परीक्षार्थीं ने टेंशनमुक्त हुए वहीं प्रशासन ने भी राहत की सांस लिया। डीएलएड परीक्षा के गुरुवार से शनिवार को पदाधिकारी कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को ले विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे तथा संबंधित केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों का आदेश देते रहे। अंतिम दिन 236 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जबकि 10 हजार 491 उपस्थित रहे। बता दें कि 10 हजार 727 गुरुओं को परीक्षा में शामिल होना था। वहीं परीक्षार्थी भी प्रश्नपत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों का हल काफी सहजता एवं विवेक से करते देखे गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज में 2831 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित, 231 अनुपस्थित

महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के छह परीक्षा केँद्रोँ पर चल रहे डीएलएड परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को प्रशासनिक पदाधिकारी चुस्त दिखे। परीक्षा शुरू होते ही एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, बीडीओ रवि कुमार,सीओ रविराज, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा बारी-बारी से सभी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। केंद्रीक्षक प्रो. अभय कुमार सिंह, वीणा राय,रामप्रवेश पांडेय, अख्तर अली, अजय कुमार मिश्र, रामबच्चन यादव भी मुस्तैद। मुख्यालय के गोरख सिंह महाविद्यालय, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ हाई स्कूल, उमांशकर प्रसाद उच्च विद्यालय तथा एसकेजेआर उच्च विद्यालय केंद्र पर 3062 परीक्षार्थी को सम्मलित होना था, लेकिन 231 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 2831 परीक्षार्थी दूसरे दिन परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं बसंतपुर हाई स्कूल में डीएलएड की परीक्षा तीसरे दिन शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। इस केंद्र पर 580 परीक्षार्थियों में 576 ही शामिल हुए, चार अनुपस्थित रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सम्पन्न हो गई ।
इसके अलावा आंदर, जीरादेई समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई।

शहर में रही जाम की समस्या

डीएलएड परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा खत्म होने के बाद सभी को अपने घर जाने की होड़ रही। सभी परीक्षा खत्म होने के बाद अपने घर जाने के लिए वाहन पकड़ने के लिए बस स्टैंडों पर पहुंचे। इस दौरान शहर में जाम की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]