परवेज अख्तर/सीवान- सीवान में जिला मुख्यालय स्थित डाइट में एससीईआरटी द्वारा संचालित डीएलएड ओडीएल चतुर्थ सेमेस्टर की सभी 25 संपर्क कक्षाएं रविवार को संपन्न हो गई। साधन सेवियों के द्वारा पूरे सत्र के दौरान नियमित पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण आदि पर विशेष परिचर्चा की गई।इस सम्बन्ध में व्याख्याता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्षीय सत्र का समापन हो गया। अब उनकी परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में ली जाएगी। व्याख्याता हृदयानंद सिंह के द्वारा सत्र 2016-18 के शिक्षक प्रशिक्षुओं के बीच कक्षा संचालन के विभिन्न पहलुओं को बताया। इनमें लर्निंग प्लान, एक्शन रिसर्च, नवाचारी चेतना सत्र, बाल केंद्रित, समूह आधारित क्रियाकलाप व खेल विधि से सिखना आदि पर विशेष प्रकाश डाला गया। मौके पर उपस्थित व्याख्याता चंद्र प्रकाश मिश्र, सिद्धार्थ कुमार, सुधांशु कुमार, पप्पू कुमार, सुकेश पांडेय, विवेक कुमार, वरीय लिपिक हरेंद्र सिंह आदि के द्वारा शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मौके पर अविनाश कुमार, सुमंत कुमार पांडेय, पिंटू कुमार तिवारी, श्वेता श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता, ललित नारायण सिंह, रिंकू कुमारी, कुमारी रंजू सिंह, कुमारी रंजू सिंह, प्रीति कुमारी, नीरज कुमार सिंह, दिनेश साह, मंजू श्रीवास्तव, संजय कुमार सहित सभी 91 प्रशिक्षु शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
डी एल एड ओडीएल चतुर्थ सेमेस्टर की संपर्क कक्षाएं संपन्न
विज्ञापन