परवेज अख्तर/सिवान : चैनपुर ओपी क्षेत्र के मेंहदार भिंडा से ट्रक पर लदे अवैध डैमेज सीमेंट को स्थानीय पुलिस मंगलवार की दोपहर ओपी परिसर में ले आई। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सिसवन सीओ इंद्रवंश राय, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार मेंहदार भिंडा पर पहुंच डैमेज सीमेंट से भरे ट्रक को ओपी लाया गया एवं एक बोरी सीमेंट सील कर जांच के लिए भेजा गया। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह एवं सीओ इंद्रवंश राय ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रक को ओपी में लाया गया है। यहां से एक बोरा सीमेंट को सील कर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों को किसी ने सूचना दी थी कि मेंहदार में अवैध सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चलती है, जहां पर पुलिस ने छापामारी की तो वहां पर एक ट्रक (यूपी 5275) पर लोड किया गया सीमेंट पुलिस को मिला। पुलिस जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार छपरा से डैमेज सीमेंट को लोड कर मेंहदार लाया गया था।
डैमेज सीमेंट को पुलिस ने किया जब्त, जांच को सैंपल भेजा
विज्ञापन