दरौली: सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत, चाची घायल

0

बहन की शादी का सामान खरीद कर लौट रहा था घर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बलहु पंचायत के रामनगर गांव में जहां एक आर्मी मैन अपनी बहन की शादी में एक सप्ताह पूर्व आया था बहन की शादी 12 मई को होने वाली थी तथा सारी तैयारियां का सफर अंतिम चरम पर था. इसी बीच आर्मी मैन भाई ने अपनी चाची के साथ मरवा कुछ सामान की खरीदारी करने निकला था तथा सामान की खरीदारी के उपरांत बाइक से घर वापस लौट रहा था. तभी मैरवा नहर के पास तेज रफ्तार से आ रही बालू ला दे ट्रक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही आर्मी मैन और उसकी चाची सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं ट्रक चालक ने मौका पाकर भागने में सफल रहा. आसपास के लोगों ने सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े दोनों घायलों को मैरवा पीएससी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों की टीम ने जांच के उपरांत आर्मी मैन की नाजुक स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक आर्मी मैन की पहचान बलहू पंचायत के रामनगर गांव निवासी रामनाथ राजभर का 22 वर्षीय पुत्र अतुल राजभर बताया जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आर्मी मैन भाई का सपना रह गया अधूरा

आर्मी मैन अतुल राजभर की नौकरी 2 वर्ष पूर्व हुई थी. पांच बहन और तीन भाइयों में सबसे होनहार और व्यवहार के मामले में अतुल ही था. पहले तीन बहन और दो भाई की शादी हो चुकी है तथा तीनों भाइयों में अतुल सबसे छोटा था. अतुल का बचपन से ही सपना था कि बड़ा होकर फौजी बनूंगा और देश की सेवा करूंगा. बचपन का सपना तो पूरा हो गया लेकिन जब अतुल अपने आप को संभाला और पैरों पर खड़ा हुआ तो परिवारिक स्थिति को देखते हुए उसने ठाना था कि जब हम अपनी सभी बहनों की शादी नहीं कर दुंगा तब तक मैं अपनी शादी नहीं करूंगा. पर किसे पता था कि परिवार की जिम्मेदारी को समझने वाला तथा अपनी बहनों का अरमान और उम्मीद की किरण बने आर्मी मैन भाई के साथ दिल को झकझोर देने वाली दुर्घटना हो जाएगी और सारी उम्मीदों की किरण पल भर में धराशाई हो जाएगी.