परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के ओईनी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में 21 जून से चल रहे भगवती प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को हवन पूजा के साथ हो गई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण एवं जयकार से पूरा वातावरण गूंज उठा। महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। महायज्ञ के दौरान यज्ञाचार्य सच्चिदानंद मिश्र, सह आचार्य हरीश चंद्र दुबे, करण कुमार चौबे, वेदव्यास मिश्रा, आरआर शास्त्री वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा कराया गया। आचार्य सच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि किसी भी यज्ञ में भाग लेने से जन्म जन्मांतर के पाप कर्म नष्ट होते हैं और मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण होती है।
महायज्ञ को सफल बनाने में यजमान ओमप्रकाश सिंह, ठाकुर सिंह, डा. राजकुमार सिंह, शंभू सिंह, शिवजी सिंह समेत ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। ज्ञात हो कि इस मंदिर में मां पार्वती की मूर्ति खंडित हो गई थी जिसे निजी और ग्राम वासियों के सहयोग से जगदंबा को पुनर्स्थापित करने का निर्णय लिया गया था और इसके लिए 21 जून को कलश यात्रा के साथ भगवती प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया था। इस मौके पर शिवम सिंह, राहुल सिंह, बलवंत सिंह, गोलू सिंह, सुंदरम सिंह, आदित्य सिंह, दीपांशु सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।