दरौली: मूर्ति स्थापना के पूर्व भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ नगर परिक्रमा

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के पिपरहियां स्थित परम ब्रह्म रामधाम (हनुमंत मंदिर) में में चल रहे महायज्ञ में पंचदेव प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ हनुमंत लाला के साथ शिव परिवार एवं राम दरबार के सभी मूर्तियों का क्षेत्र भ्रमण कराया गया। इसके पूर्व पूजा अर्चना के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा यज्ञस्थल जटहवा बाबा स्थान से प्रारंभ होकर गांव के सती स्थान, काली स्थान, रहटौवा स्थित साकेतधाम प्राचीन शिव-राम जानकी मंदिर पहुंची जहां मूर्तियों का परस्पर मिलन समागम कराया गया। तत्पश्चात शोभा यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। यजमान राणा प्रताप सिंह व उनकी पत्नी कलावती देवी ने बताया कि इन मूर्तियों को एक रात शयन मुद्रा में विश्राम के लिए रखा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शनिवार को इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यज्ञाचार्य पंडित अजनाभ पांडेय ने बताया कि मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मूर्तियों का वैदिक मतानुसार पंचदश संस्कारों को करने की विधि बताई गई है। इसमें मूर्तियों को 108 औषधियों से स्नान कराना तत्पश्चात 108 नदी-समुद्रादि जल से स्नान कराया गया। तत्पश्चात सभी मूर्तियों को जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, वस्त्राधिवास, धुपादिवास कराने के उपरांत शोभायात्रा निकाल गई है। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, सेनचंद्र सिंह, विनय प्रताप सिंह, पवन सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।