परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाने की पुलिस ने लापता मासूम की बरामदगी के लिए आंदर थाना में इश्तेहार चस्पाया है। ज्ञात हो कि दरौली थाना के चकरी गांव निवासी विनोद राजभर का डेढ़ वर्षीय पुत्र अभी कुमार 31 मार्च को अपने दरवाजे पर खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया।
विज्ञापन
स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद भी उसका पता नहीं चला। इसकी सूचना स्वजनों ने दरौली थाना को दी। पुलिस द्वारा मासूम की बरामदगी के लिए जगह-जगह इश्तेहार चस्पाया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस सबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि लापता मासूम की बरामदगी के लिए खोजबीन जारी है।

















