दरौली: मनरेगा में लूट के विरोध में माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

0
dharna
  • एक फीसदी से भी कम लोगों को जॉब कार्ड
  • भ्रष्टाचार की सवाल को माले उठाती रही है

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड परिसर में गुरुवार को मनरेगा मजदूरी का भुगतान करने व मनरेगा में लूट के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। खेमस जिला सचिव शिवनाथ राम ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वले दर्जे की नाकामी, लगातार संस्थावद्ध होता भ्रष्टाचार, गरीबों के लिए लाई गई मनरेगा योजना की लगातार उपेक्षा व उसमें भ्रष्टाचार की सवाल को माले उठाती रही है। कहा कि अब कैग भी कह रहा है कि मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में काफी सुधार की आवश्यकता है। भूमिहीन मजदूरों के सर्वेक्षण में मात्र एक फीसदी से भी कम लोगों को जॉब कार्ड मिले हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि बिहार में दिहाड़ी मजदूरों की संख्या सबसे अधिक है। इंनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि मजदूरों-गरीबों की यह विशाल आबादी आखिर किस प्रकार अपना जीवन-यापन कर रही होगी। प्रदर्शन के दौरान सीओ अरविंद प्रसाद सिंह को एक मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर बचा प्रसाद, जगजीतन शर्मा, कपिल साह, कुमानती देवी, श्रीराम बैठा, वीरेंद्र राजभर, अरबिंद खरवार, अखिलेश राम, सजंय सिंह, संजू देवी, बबन राजभर, अजित कुशवाहा, लालबाबू, राजेश कुमार व सुभाष साहनी थे।