✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: दरौली प्रखंड के पिपरहिया से गडे़रिया होकर रामजानकी मुख्य पथ को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। इस पर रात को कौन कहे दिन भी चलने में खतरे की आशंका बनी रहती है। यह सड़क कई जगह टूट चुके हैं तथा इस सड़क पर कई जगह गड्ढे भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव–गांव, गली–गली प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क की योजना से सभी सड़कों को पक्की और सीमेंटेड बनाया जा रहा है जबकि यह सड़क ईंट-खड़ंजे पर ही चल रही है।
यदि ग्रामीणों को आपात स्थिति में पिपरहिया से गडे़रिया तक की दूरी को तय करनी हो तो 30 मिनट की जगह 45 मिनट का समय लगता है। बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को इलाज कराने के लिए यदि अस्पताल जाना हो तो लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क की मरम्मत कराने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन इस सड़क पर स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं दिया। इससे लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।