दोषी बचे नही निर्दोष फंसे नहीं
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के डरैली मठिया पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद यादव हत्याकांड में हत्यारों को पकड़ने व निर्दोषों को आरोपमुक्त करने को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया. दोषी बचे नहीं निर्दोष फसे नहीं के नारे के साथ माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च पार्टी कार्यालय से शुरू होकर दरौली मुख्यालय का भ्रमण कर थाना के सामने पहुचा और थाने के सामने प्रदर्शन किया. प्रतिवाद कार्यक्रम में उपस्थित भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि डरौली मठिया के पूर्व मुखिया दयानंद यादव की हत्या से हम दुखी है और हम चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन अविलंब हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करें लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण जिन लोगों को इस मामले में आरोपित किया गया है उनको आरोपमुक्त करे.
उन्होंने कहा असली अपराधियों से ध्यान भटकाकर निर्दोष और जनता के प्रतिनिधि मुखिया नन्हे यादव को फंसाने की साजिश रची गई है जो गलत है. प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुये इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि पूर्व मुखिया हत्याकांड में निर्दोष लोगों को फंसाने की जो साजिश रची गई है उसके खिलाफ भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रशासन से हत्याकांड में संलिप्त असली दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है जिस पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है. मौके पर बचा भगत, मुखिया लालबहादुर भगत, शिवनाथ राम, जगजीतन शर्मा, कपिल साह, बिरेंद्र राजभर, कुमांती देवी, अरबिंद सैनी, लालबाबू पासवान, कृष्ण कुमार पाण्डे, रामजन्म यादव, बबन राजभर, आनंदबिहारी साहनी, रामप्रताप शर्मा, श्रीराम बैठा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.