परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के कृष्णपाली गांव पहुंच विधायक सत्यदेव राम को रविवार को कार्यपालक सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कार्यपालक सहायकों ने बताया है कि बिहार के विभिन्न विभागों में संविदा पर हमलोग 10 वर्षों से कार्यरत इस महंगाई को देखते हुए मानदेय वृद्धि एवं स्थाईकरण किया जाए। हम सभी कार्यपालक सहायक जी-जान लगाकर पंचायत स्तर से जिला एवं पटना के सचिवालय स्तर पर कार्य करते हैं तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
चाहें वह जाति, आय, निवास, जन्म, मृत्यु, निबंधन, दाखिल खारिज, रजिस्ट्री निबंधन, शौचालय जियोटैग, सात निश्यच, लोक शिकायत निवारण, रेलवे, आवास विभाग, सभी प्रकार के पेंशन, राशन कार्ड निबंधन, सभी प्रकार के चुनाव, जनगणना, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, थाना, बिजली विभाग, बाल विकास विभाग सहित सभी प्रकार के कार्य को करते हैं। सिवान सहित बिहार के समस्त कार्यपालक सहायकों को आपकी सरकार से आस है अभी जिस प्रकार महादलित प्रकोष्ठ के कर्मी विकास मित्र, तालीमी मरकज एवं टोला सेवक का मानदेय में दुगुना वृद्धि हुई है उसी प्रकार अपने स्तर से हम सभी कार्यपालक सहायकों की मानदेय में वृद्धि करने हेतु सरकार का ध्यानाकृष्ट किया जाए।