परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के लेजा हनुमान मंदिर के समीप आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो जिंदा गोली, तीन चाकू, तीन बाइक, तीन मोबाइल व लूट की 9500 रुपये को बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान कई आपराधिक घटनाओं यथा लूट, छिनतई समेत अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार बदमाशों में दरौली थाना क्षेत्र के सरना निवासी हिमांशु सिंह, सागर राय के टाेला निवासी कृष्णा सिंह, अखिलेश सिंह उर्फ बुटुल सिंह, खैराटी दिलीप निवासी इनसाद अंसारी तथा डोभिया निवासी राज सिंह शामिल है।
लेजा हनुमान मंदिर के समीप बना रहे थे आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना :
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार की रात दरौली थाना को गुप्त सूचना मिली कि लेजा हनुमान मंदिर के समीप बाइक सवार चार-पांच बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष दल-बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे। जहां पुलिस को देखकर बदमाश अपनी-अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस बल द्वारा पीछा कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, गोली, चाकू व 9500 रुपये नकद बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश राज सिंह, कृष्णा सिंह तथा अखिलेश सिंह उर्फ बुटूल सिंह का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं अन्य बदमाशों के आपराधिक इतिहास के संबंध में पता लगाया जा रहा है।
लूट व छिनतई के कई घटनाओं में स्वीकारी है संलिप्तता :
गिरफ्तार बदमाश हिमांशु सिंह ने बताया कि पूर्व में अपने सहकर्मी के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें 26 दिसंबर 2022 को सरना पुल के आगे बंधन बैंक के कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीनने, छह जनवरी को हनुमानपुर मठिया के पास गैस एजेंसी कर्मी से 80,575 रुपये व मोबाइल लूटने, तीन जनवरी को सागर राय के टोला एवं कमकर टोला के बीच मैरवा के उत्कर्ष बैंक के स्टाफ से कलेक्शन का रुपया छीनने तथा दो मार्च को जीरादेई थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय बंगरा के समीप लूट में असफल होने पर दुर्गेश राम एवं हिमांशु सिंह को गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना शामिल है।