परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव में शनिवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना में 56 हजार नकद, कपड़, बर्तन, अनाज समेत करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ितों में रमेश पाल, गीता कुंवर, इंद्रजीत पाल, आनंद पाल, राजेश पाल और दिनेश पाल शामिल हैं। बताया जाता है कि शनिवार की रात पीड़ित परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे। तभी बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई।
अभी स्वजन कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। अगलगी की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तबतक घर में रखे 56 हजार रुपये नकद, 24 हजार का आभूषण, अनाज, कपड़ा, 22 क्विंटल गेहूं, 10 क्विंटल अरहर, सिलाई मशीन, फर्नीचर समेत समेत करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस अगलगी के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया। पीड़ितों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।