परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली में सोमवार को आशा दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य क्षेत्र में आशा के योगदानों पर चर्चा की गई। इसके अलावा एक दिवसीय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया।
इसमें आशा को नियमित टीकाकरण सत्र पर नया सर्वे रजिस्टर एवं ड्यूटी रजिस्टर के रखरखाव, अपने पोषक क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पीएचसी में कराना सुनिश्चित करने, क्षेत्र में प्रत्येक माह एक बंध्याकरण कराना सुनिश्चित करने जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी लालबाबू यादव, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, डा. अभिजीत कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शशि रंजन कुमार, देवव्रत पांडेय, एएफसी मीना यादव, आशा सुभावती देवी, लीलावती देवी, शकुंतला देवी, सीमा देवी, मुन्नी देवी, अनु देवी, पूनम देवी सहित क्षेत्र के सभी आशा उपस्थित थीं।