दर्जनों ग्राम संगठन की दीदीयों ने लिया हिस्सा
परवेज अख्तर/सिवान: विश्व योगा दिवस पर बीपीआइयू दरौली जीविका कार्यालय के तहत प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रभार विवेक प्रतीक के नेतृत्व में सभी पंचायतों में सैकड़ों जीविका दीदियों ने योगासन किया. जानकारी के अनुसार एचएनएस एमआरपी मुन्नी पांडे और बूक कीपर आयुशी कुमारी ने योगासन के लिए उपस्थित सैकड़ों जीविका दीदीयों को अलग अलग प्रकार का योगासन करवाया तथा उसके महत्व पर चर्चा किया. वहीं बीपीएम प्रभार विवेक प्रतीक ने बताया कि अपने जीवन में शारीरिक कष्टों से छुटकारा पाने तथा हर तरीके से नीरोग रहने के लिए हर मानव को नियमित योगासन करना चाहिए.
क्षेत्रीय समन्वयक प्रवीण कुमार ने सभी जीविका दीदियों को विश्व योगा दिवस पर योगासन में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया कि जो लोग करते हैं नियमित योग वो रहते हैं हर वक्त निरोग. मौके पर सीसी विकास कुमार, राकेश कुमार, अकाउंटेंट राकेश कुमार, डीओ विकास कुमार, हेल्प डेस्क प्रियंका कुमारी,सुमन कुशवाहा,स्वेता कुमारी, चांदा देवी आदि सहित अनेकों जीविका कर्मी उपस्थित थे.