परवेज अख्तर/सीवान: जिले के दरौली प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका और एक जीविका मित्र द्वारा ग्रामीणों को नेटवर्किंग कंपनी के बारे में लोगों को समझा कर ठगी करने का मामले को लेकर जीविका सदस्यों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है.उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि प्रखंड परियोजना प्रबंध अरविंद कुमार गोंड तथा आरती कुमारी कुशवाहा के मिलीभगत से लाखों रुपए गबन कर लिया गया है. जीविका परियोजना में स्वयं सहायता समूह ओमपुर गांव के अमरपुर पंचायत के सदस्य हैं. जहां जीविका मित्र आरती कुमारी कुशवाहा द्वारा सरकारी योजना बताकर जीविका परियोजना के साथ संबंध जोड़ कर आक्सिन नेटवर्किंग कंपनी में 12 से 14 रुपये लेकर जोड़ा गया और कहा गया कि इससे आपको फायदा होगी.
इन सभी विषयों की सूचना दरौली प्रखंड परियोजना प्रबंध को सब लोगो ने कई बार दिया लेकिन बाद में पता चला कि आरती कुमारी कुशवाहा और प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार गोंड के मिलीभगत से यह सब कार्य किया गया है. शिकायत करने के बावजूद भी उनके द्वारा करवाई न करते हुए हम सभी को भगा दिया जा रहा है. जीविका सदस्यों ने कहा कि यदि हमारी रुपए वापस नहीं हुई और उन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करेंगे और इसकी शिकायत राज्य स्तर पर करेंगे.

















