परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा पंचायत के पुनक गांव में आयोजित विष्णु महायज्ञ के लिए हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर विभिन्न गांवों से होते हुए दरौली स्थित सरयू नदी तट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गई। इसके बाद पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू हुआ। कलश यात्रा में देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। कलश यात्रा में भक्ति गीतों तथा जयकारे से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा था।
वहीं बावना बाजार में करोम पैक्स अध्यक्ष हृदयानंद पांडेय, सुनील पांडेय, झुन्ना बाबा, मुनजी बाबा के नेतृत्व में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए मिश्री, किसमिस व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी। यज्ञाचार्य रोहित मिश्र, आचार्य ब्रह्मा नंद महाराज ने बताया कि कलश यात्रा में भाग लेने का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने बताया कि महायज्ञ 28 जून तक चलेगा। बुधवार को हवन पूजन, भंडारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। बताया कि प्रतिदिन पूजा, कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम चलता रहेगा। महायज्ञ को ले ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।