छह लाख की रंगदारी मांगी गई थी, एसपी ने बच्चे की बरामदगी के लिए गठित की थी एसआइटी की टीम
परवेज अख्तर/सिवान: दरौली थाना के दोन बुजुर्ग गांव निवासी अजय सिंह उर्फ रिंकू सिंह के अपहृत छह वर्षीय पुत्र किट्टू सिंह उर्फ शिवाय सिंह को बुधवार की रात्रि पुलिस ने गोपालगंज के बड़कागांव बाजार से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि मासूम को बरामद कर उसके स्वजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल इस घटना में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा मासूम के स्वजनों से छह लाख रुपये फिरौती की मांगी गई थी।
घटना के बाद गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज के बड़कागांव में छापेमारी के लिए टीम पहुंच रही थी तभी बच्चे को रात्रि साढ़े ग्यारह बजे अपहरणकर्ता बाजार में छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में मासूम के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। वहीं मासूम के सकुशल बरामद होने पर स्वजनों में खुशी का माहौल है। बता दें कि 19 दिसंबर की शाम किट्टू सिंह उर्फ शिवाय अचानक गायब हो गया था। इस मामले में मासूम के पिता ने पुलिस पदाधिकारी से मासूम की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मासूम की बरामदगी के लिए एसआइटी टीम गठित की थी।