परवेज अख्तर/सिवान : रविवार की मध्य रात्रि देवरिया गांव में पूर्व बीडीसी के घर डकैती को अंजाम देने के लिए एक दर्जन की संख्या में हथियार से लैस डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना लूटपाट की। ग्रामीणों की मांग पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने खोजी कुत्ता को बुला जांच कराई। खोजी कुत्ता घर से निकल कर मुख्य दरवाजा होते हुए घर के पीछे से दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर पहुंचा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। खोजी कुत्ता के साथ आए अधिकारी अशोक कुमार, वशी अहमद खान ने बताया कि इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि डकैत घर से निकल कर पीछे के रास्ते मुख्य सड़क पर आकर अपने किसी निजी गाड़ी से भागने में सफल रहे होंगे। वहीं सूचना पर एएसपी कांतेश मिश्रा दलबल के साथ सोमवार की दोपहर मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। एएसपी ने थानाध्यक्ष को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज करने का निर्देश दिया।
दहशत पैदा करने के ले डकैतों ने की परिजनों की पिटाई
डकैत गृहस्वामी सुनील मिश्रा, पत्नी विमल देवी, पुत्री अनु, अनुज तथा पुत्र अनमोल को अपने कब्जे में लिया और जमकर लूटपाट की तथा दहशत पैदा करने के लिए परिजनों की पिटाई भी की। डकैतों ने महिलाओं को गहने उतारने में आनाकानी करने पर लोहे के रॉड से पिटाई करने लगे थे। वहीं घर के मुखिया सुनील मिश्रा के पिता हरिशंकर मिश्रा इलाहाबाद कुंभ नहाने रविवार को गए थे।