परवेज अख्तर/सिवान: दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कृष्णपाली में विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित कनीय अभियंताओं के साथ विभागीय बैठक की. जिसमें कृषि कार्य हेतु सभी पंचायतों में पानी के विषय पर बात-चीत की गयी. कृषि कार्य हेतु विद्युत योजना सरकारी कार्य है. किसी गांव में पोल तार तो किसी गांव में ट्रांसफर है, तो किसी गांव में सिर्फ पोल तार ही है. सूखा से निपटने के लिये विभागीय अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जहां पोल तार एव ट्रांसफर है, वहां सिंचाई हेतु विद्युत पोल, तार व ट्रांसफर लगाकर पूरा किया जाय.
ताकि किसान अपनी फसल की सिंचाई का काम पूरा कर सकें. साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बड़े पैमाने पर बिल आ रहा है. उपभोक्ताओं के आवेदन के आधार पर सुधार किया जाए ताकि बिल कम आए. बतादें कि विगत तीन दिनों से विधायक द्वारा कृषि संबंधी समस्याओं एवं पानी के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है. बैठक में भाकपा-माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, मुखिया लालबहादूर भगत, अनिल राम, संयोग अंबेडकर आदि उपस्थित रहे.