दरौली: मुखिया पर भ्रष्टाचार कर चुनाव जीतने का लगाया आरोप

0
  • अनियमितता कर अपने देवर को बनाया पंचायत शिक्षक
  • बाहर रह रहे व मृत लोगों के नाम पर गिराया गया वोट

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के तियर पंचायत की मुखिया पर भ्रष्टाचार कर मुखिया का चुनाव जीतने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में डीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। दरौली प्रखंड के पिहुली गांव के भुलन सिंह की पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि वह हाल ही में हुए तियर पंचायत के मुखिया चुनाव में प्रत्याशी थी। कहा कि वर्तमान मुखिया सपना देवी ने कपटपूर्ण तरीके से धांधली करके चुनाव जीत लिया है। पिछले कार्यकाल में भी उसने भारी अनियमितता की है। सपना ने नियम को धत्ता बताते हुए अपने परिवार के देवर सोनू पांडेय उर्फ मनोरंजन पांडेय को जाली सर्टिफिकेट के आधार पर पंचायत शिक्षक में नियोजन कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं इसबार के चुनाव में जिला परिषद के उम्मीदवार को अपने प्रभाव में लेकर बोगस मतदान कराया गया। देवर सोनू पांडेय व परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से बाहर रह रहे लोगों, अस्थायी रूप से बाहर रह रहे लोगों व मृत लोगों के नाम पर वोट गिरवा लिया। इतना ही नहीं सपना ने अपने प्रभाव से अपना व अपने पति राजीव कुमार पांडेय का नाम दो जगहों पर दर्ज करवायी है। गायत्री ने डीएम से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डीएम को मुखिया सपना देवी व उनके परिवार के सदस्यों की मतदाता सूची में दो-दो जगहों पर दर्ज नाम की सूची भी दी है। वहीं वैसे मतदाता जो विदेश में हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है उनकी हस्तलिखित सूची भी सौंपी है।