दरौली: मुखिया संघ ने अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन किया

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: दरौली मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर अनिशिचत कालीन धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर बीते मंगलवार से ही प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना का प्रर्दशन जारी है. धरना प्रर्दशन में कई पंचायतों के मुखिया सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. धरना में शामिल सभी लोग जनता के हित में आने वाले किसी भी प्रकार के सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर आम जनता को लाभ न मिलने से नाराज़ थे. सभी का कहना था कि जब तक सरकारी व्यवस्था में सुधार होकर सीधे तौर पर आम लोगों को इसका लाभ न मिल पाता, तब तक धरना प्रर्दशन निरंतर जारी रहेगा. वहीं मुखिया संघ द्वारा बताया गया कि अलग-अलग मांगों के समर्थन में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा. यह धरना अनिशिचत कालीन होगा जब तक मागें पूरी नहीं होती तब तक प्रखंड मुख्यालय पर धरना जारी रहेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुखिया लाल बहादुर ने बताया की प्रखंड कार्यालय और प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चित कालीन धरना रखा गया है. धरने के माध्यम से पंचायत में आरटीपीएस कार्यालयों को सूचारू एंव व्यवस्थीत ढंग से चलाना, कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिती, पंचायत प्रतिनिघियों का भत्ता, मेला कि जमीन को मुक्त करना, आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को राशि, जन वितरण प्रणाली निगरानी समिति की बैठक, पंचायत समिति की बैंठक, नल जल योजना का सूचारू रूप से संचालित करना, सहीत अन्य समस्याओं का लेकर धरना का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मुखिया लाल बहादुर, मुखिया देवेंद्र सिंह, मुखिया श्यामा यादव, राजकिशोर भगत, बच्चा गुप्ता, केदार पडित, रामजनम, सुरेंद्र, गुड्डू गुप्ता, महेश राम, धमेंद्र गुप्ता, पारस भगत आदि सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.