परवेज अख्तर/सिवान: दरौली विधानसभा अन्तर्गत दोन पंचायत में किसान संगोष्ठी आयोजित किया गया. इस संगोष्ठी में भाकपा माले के दरौली विधायक सत्यदेव राम ने इस किसान संगोष्ठी में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब दुनिया के साथ साथ भारत भी कोरोना महामारी की संकट को झेल रहा था. उस वक्त खेती किसानी ने भारत के अर्थव्यवस्था को संभाल रहा था. इसलिए हमे आज खेती किसानी को बचाने की जरूरत है.
आज दरौली विधानसभा में अनेक पंचायतों के किसानों को खेती के लिए पानी नहरों से उपलब्ध कराया गया है. किसानों की अन्य समस्याओं को हल करने का भी हरसंभव प्रयास हमारे तरफ से किया जा रहा है. उन्होने इस संगोष्ठी में शामिल कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि दरौली विधानसभा में खेती किसानी से जुड़े किसानों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाए.
वहीं इस किसान संगोष्ठी में शामिल कई किसानों ने अपनी अपनी समस्या रखी. किसानों ने उपस्थित कृषि विभाग के जेई और एक्सक्यूटिव से बताया कि हमलोगों ने अपने पैसे से बोरिंग करवा रखा है. लेकिन बिजली के पोल और तार उस जगह तक नहीं पहुंचने के कारण खेती करने में बहुत समस्याएं होती है. विधायक श्री राम ने इस समस्याओं को सुनने के बाद कृषि विभाग के जेई और एक्सक्यूटिव को उनकी समस्या का निदान करने को कहा. वहीं इस कार्यक्रम में कृषि विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ साथ भाकपा माले के लाल बहादूर कुशवाहा,प्रखंड सचिव बच्चा कुशवाहा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा उर्फ गाँधीजी, बबन राजभर पूर्व मुखिया, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.