परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दोन पंचायत स्थित लेजा गांव में बुधवार की रात्रि में सर्पदंश से एक मासूम की जान चली गयी. जबकि उसके साथ में सोए चाचा की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृत मासूम की पहचान कालीचरण पांडे का 4 वर्षीय पुत्र अभिनंदन पांडे तथा मृतक के चाचा जिनकी सर्पदंश से स्थिति नाजुक बनी है उनकी पहचान 30 वर्षीय विक्की पांडे के रुप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा-भतीजा बुधवार की रात्रि में एक साथ घर में पलंग पर सोये हुए थे. इसी दौरान मध्य रात्रि में चाचा विक्की पांडे को पैर में कुछ काटने का आहट प्रतीत हुआ. जब चाचा विक्की पांडे ने उठकर टॉर्च जलाकर देखा तो पैर से खून निकल रहा था.
कुछ देर चारों तरफ देखने के उपरांत अपने परिजनों को सूचना दिया. परिजनों ने विक्की पांडे की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा उसके भतीजे को सुरक्षित समझकर सोया हुआ ही छोड़ दिया. सुबह जब परिजनों ने उस मासूम बच्चे को जगाने गया तो मृत अवस्था में पड़ा था. वहीं मृतक के चाचा को सीवान से इलाज करा कर घर आने के बाद फिर से स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद पुनः सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की टीम ने जांच के उपरांत मरीज की स्थिति नाजुक बाताया है. वहीं भतीजे की मृत्यु तथा चाचा की नाजुक बनी स्थति के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.