परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार का रहने वाला 29 वर्षीय युवक अजीत प्रसाद 12 फरवरी 2021 को मंदिर में एक युवती से शादी की थी. दहेज नहीं मिलने पर उसने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. पीड़िता असांव थाना क्षेत्र के कान्हपाकड़ निवासी स्व. उपेंद्र प्रसाद की 26 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी है.
विज्ञापन
पीड़िता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोपी युवक के अलावे वीरेंद्र पुर्णिमा देवी, रेखा देवी, सरिता कुमारी, पुतुल कुमारी, प्रीति कुमारी को अभियुक्त बनाया है. उसने आरोप लगाया है कि मंदिर और नोटरी के यहां शादी करने के बाद साथ साथ रह रहे थे. फिर अभियुक्त दहेज की मांग करने लगा. परिजन द्वारा दहेज नहीं देने पर दूसरी शादी की बात कह रहे हैं.