परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के ओईनी निवासी कुख्यात चंदन सिंह की गिरफ्तारी रविवार को एसटीएफ की एक विशेष टीम ने की है। चंदन की गिरफ्तारी गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के समाजसेवी अरूण सिंह की हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत की गयी है। एसटीएफ ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसके पहले रविवार को गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर बाजार स्थित ईंट भट्टा के समीप से गिरफ्तारी की खबर आयी थी। सूचना के अनुसार एसटीएफ ने चंदन सिंह के अलावा उसके एक अन्य मित्र को भी गिरफ्तार किया है। दूसरा गिरफ्तार युवक चंदन सिंह का शूटर बताया जा रहा है। हालांकि स्थानीय पुलिस इस खबर की पुष्टि नहीं कर रही है।
गिरफ्तारी के बाद कुछ ही देर बाद पुलिस के चंगुल से चंदन सिंह के भाग निकलने की भी खबर सामने आयी थी। जिसकी पुष्टि अबतक नहीं हो सकी है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद चंदन के मोबाइल फोन से उसके घर के एक सदस्य के मोबाइल पर कॉल कर बताया गया कि वह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला है। अब सभी निश्चिंत रहें। कॉल पर घरवालों से बातचीत करने वाला चंदन ही बताया जा रहा है। बाद में जब घरवाले चंदन के मोबाइल फोन पर कॉल कर उसका हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं तो अबतक चंदन सिंह से संपर्क नहीं हो सका है।