दरौली: मजदूर व किसान विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार

0
kishan
  • बेलांव में माले प्रखंड कमेटी की हुई बैठक सम्पन्न
  • लोकतंत्र व संविधान की रक्षा पर डाला गया प्रकाश

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के बेलांव में रविवार को माले प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पंचायत चुनाव की समीक्षा की गई। वहीं पंचायत सम्मेलन पार्टी पत्रिका, सदस्यता भर्ती, पार्टी मजबूती, दलितों, गरीबों, किसानों, नवजवानों, महिलाओं, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा पर प्रकाश डाला गया। माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार गरीब व मजदूर विरोधी काम कर रही है। कॉरपोरेट परस्त नीतियों के कारण देश में महंगाई चरम सीमा पर है। मोदी सरकार रेलवे, बिजली समेत कई विभागों को निजी हाथों में बेच रही है। इस कारण देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि हमे किसानों से प्रेरणा लेकर इस गरीब-मजदूर, नौजवान विरोधी सरकार के खिलाफ मोर्चा बना कर लड़ना होगा। तभी हम अपने अधिकार को बच्चा सकते हैं। माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होता है। यह कोई बड़ी बात नहीं है। हमारी पार्टी जनता का जनादेश का स्वागत करती है। माले के जनसंगठन आइसा, इंनौस ने दरौली प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग की। मौके पर दरौली मुखिया लालबहादुर, कृष्णा पांडेय, शर्माजी यादव, जगजीतन शर्मा, शिवनाथ राम, वीरेन्द्र राजभर, श्रीराम बैठा व कपिल साह थे।