परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गौड़ी गांव में एक पत्नी ने उस पवित्र रिश्ते को तार तार करते हुए अपने ही पति को साजिश के तहत हत्या करवा दिया जब पत्नी को किसी के साथ अवैध संबंध होने पर पति ने इसका विरोध करता था। इस मामले के पांच माह बाद पुलिस ने हत्या मामले में संलिप्तता रखने वाली पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चले की पांच माह पूर्व 30 नवंबर 2021 को गौड़ी गांव निवासी आल्हा यादव का 28 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र यादव रात्रि में अपने ससुराल किसी जरूरी काम से जा रहे थे तभी मुड़ा कर्मवार गांव के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद शव को नहर किनारे फेंक दिया था।घटना के बाद मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या के पीछे अर्द्धांगीनी की बात कही थी। घटना के पांच माह बाद मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी सरिता देवी को अचानक दरौली थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल,एसआई कुमारी बंदना, संजीत कुमार और विनोद कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पत्नी ने रचा था हत्या की साजिश
जिस दिन युवक की हत्या की साज़िश रची गई थी उस पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके में थी।पत्नी को अपने पति के आने के समय और रास्ते की सारी जानकारी उपलब्ध थी। वही से बैठे-बैठे ही फोन के माध्यम से साजिश रची और अपने संपर्क में रहने वाले अवैध लोगों के माध्यम से पति की हत्या करवा दी। जब युवक के परिजनों द्वारा हत्या के पीछे उसकी पत्नी का शामिल होने की बात का ज़िक्र करते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके बाद दरौली थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल ने गुप्त सूचना के आधार पर मृतक की पत्नी सरिता देवी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया तथा अपने कस्टडी में लेकर गहन पूछताछ किया। पुलिस द्वारा पुछे जा रहे तरह तरह के सवालों से सरिता देवी घबरा गई और डरने लगी तथा पहले इस घटना के पीछे खुद को निर्दोष बताया। लेकिन पुलिस ने अपने सभी तरीके आजमाए तो अपने पति के हत्या में खुद को संलिप्तता को स्वीकार कर लिया।