परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की शाम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. लालबाबू यादव की अध्यक्षता में आशा दिवस सह एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए 80 आशा को दो बैच में प्रशिक्षण दिया गया।
विज्ञापन
प्रशिक्षण जिला से आए पिरामल स्वास्थ्य विभाग के डीपीएचओ राजेश कुमार तिवारी द्वारा दिया गया। उन्होंने आशा को घर-घर जाकर एनीमिया के बारे में जानकारी देने की बात कही ताकि ससमय मरीजों का इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए इस कार्य में आशा अपने क्षेत्र के मुखिया, सरपंच व वार्ड सदस्य की मदद लेंगी।