परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के गौरी गांव स्थित आंबेडकर भवन में रविवार को भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष डा. टुनटुन बौद्ध के नेतृत्व में बसपा नायक कांशीराम की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सरोज कुमार ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब और काशीराम के विचारों को समाज में स्थापित करना आज के परिप्रेक्ष्य में बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति या समाज का विकास अंधविश्वास, पाखंड और नफरत से नहीं होगा बल्कि शांति, भाईचारा सही शिक्षा से होगा।
इस मौके पर संगठन की मजबूती के लिए दरौली भारतीय बौद्ध महासभा के प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। इसमें डा. सरोज कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, गजेंद्र बौद्ध को महासचिव, रामायण राम व गीता देवी को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार व करिश्मा कुमारी को सचिव, रंजन गुप्ता, धर्मवीर बौद्ध को संगठन सचिव, विद्या सागर राम को संगठक, मीरा देवी को संस्कार सचिव मनोनीत किया गया। मौके पर बीके प्रसाद, कैप्टन आरएस बौद्ध, श्यामसुंदर बौद्ध, हरिशंकर बौद्ध, दीपक सम्राट, रवि आचार्य, अशोक सम्राट, मनोज कुमार, अनिल राम, जगदीश राम, शिवप्रसन्न राम, दशई राम, सरल राम, आरती देवी, शशिकांत राम, वकील राम आदि उपस्थित थे।