परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के करोम पंचायत के ओइनी गांव में शनिवार की आग लगने से एक झोपड़ीनुमा घर तथा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बावना करोम के मध्य और ओईनी के पश्चिम में खेत में अचानक आग लग गई। अगलगी के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए, लेकिन पछुआ हवा के कारण आग फैलती जा रही थी।
आग की भयावहता को देखते हुए ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचती तब कई बीघा में लगी गेहूं की फसल तथा खलिहान में काटकर रखी करीब एक हजार गेहूं के बोझे जल गए। वहीं कई बांस तथा पेड़-पौधे झुलस गए। इस दौरान मैनेजर सिंह के घर का दरवाजा, पलानी समेत उसमें रखे अनाज, साइकिल, कपड़ा आदि सामान जलकर राख गए गए। घटना के करीब चार घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन विभाग द्वारा आगू पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में सीओ विद्या भूषण का कहना है कि मामले का जमीनी स्तर से निरीक्षण करने के लिए कर्मचारी को भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।