पीड़िता ने सीओ को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के गौरी गांव में 24 नवंबर को पिलर उखाड़ने का विरोध करने पर एक महिला की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़़ता गौरी निवासी बच्चा ठाकुर की पत्नी फुलपति देवी ने शनिवार को सीओ अरविंद कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने आवेदन में कहा है कि मेरी जमीन जिसका खाता नंबर-551 एवं 462 सर्वे नंबर 1234 एवं 1237, रकबा तीन कट्ठा चार धुर है। इसकी मापी सरकारी अमीन द्वारा दो बार की जा चुकी है। प्रथम मापी सात जुलाई 2021 को हुई थी, लेकिन विपक्षी शिक्षक अनिल प्रसाद एवं सुनील प्रसाद इसे न मानकर एवं चिह्नित जमीन पर लगाए गए चिह्न हटा दिया गया।
इसके बाद दूसरी बार मापी एक अप्रैल 2022 को की गई। इस मौके पर विपक्षी द्वारा मुखिया, सरंपच व ग्रामीण जनता के सामने अमीन द्वारा मापी कर पहचान के लिए पिलर लगाया गया था। मेरे जमीन को हड़पने की नीयत से उक्त पिलर को 24 नवंबर को अनिल प्रसाद, सुनील प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, रामविलास प्रसाद, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, अनुराग कुमार, अमन कुमार, हिमांशु कुमार, प्रकाश कुमार, मालती देवी, पुष्पा देवी, रीता देवी आदि लोगों द्वारा उखाड़ कर अपने घर में छिपा दिया गया है। जब मैं पूछताछ की तो गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो गए एवं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।