दरौली: हनुमान की आराधना से सभी समस्याओं का समाधान संभव : चक्रपाणी महाराज

0
hanuman

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के नेपुरा में चल रहे सीताराम महायज्ञ में प्रवचन के दौरान शनिवार की शाम यूपी के बलिया से रामकथा वाचक रामदूत चक्रपाणी महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान की आराधना से सभी समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान बारे में गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो न होइ तात तुम्ह पाहीं अर्थात संसार में कौन सा ऐसा कार्य है, जो आपसे नहीं हो सकता,सभी कार्य को संपन्न करने की क्षमता केवल आप में ही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवान राम पर जब विकट समस्या आई तो आप ही ने उनका सहयोग किया, आप ही भगवान राम के अनन्य भक्त तो है ही, साथ ही उनके विशेष कृपा पात्र भी हैं। महाराज ने बताया कि रामायण में वर्णित है कि भगवान राम के कार्य के लिए ही भगवान हनुमान का जन्म (अवतार) हुआ है। हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, हनुमान अष्टक समेत कई स्थानों के उदाहरण द्वारा उन्होंने हनुमान की महिमा का बखान किया। इस मौके पर अमरनाथ दुबे, प्रभुनाथ राय, डा. उमेश पांडेय, पूर्णश्वर पांडेय, सातेश्वर पांडेय, चंदू, गोपाल पांडेय, सुवेश पांडेय, रघुनाथ दास समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।