बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस, गिरफ्तारी को ले चल रही छापेमारी
घायल का फर्दबयान आने पर होगी प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान:दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध भैया बहिनी स्थित एक किराना दुकान के पास बदमाशों की फायरिंग से भीखाबांध निवासी हरिहर चौरसिया के पुत्र दिलीप चौरसिया एवं प्रमोद चौरसिया घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया। घायलों का उपचार पटना में चल रहा है। इस घटना के बाद दूसरे दिन भी भीखाबांध में दहशत का माहौल रहा। पुलिस बदमाशों की पहचान करने एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
भीखाबांध बाजार में एक माह में गोलीबारी की दूसरी घटना से लोगों में आक्रोश है। ज्ञात हो कि एक अक्टूबर को बदमाशों ने भीखाबांध नहर के समीप एक दुकान पर फायरिंग की थी। इसमें रामचंद्रापुर निवासी भगवान पटेल का पुत्र गुरुदेव पटेल गोली लगने से घायल हो गया था। इसके बाद बदमाशों ने दो नवंबर को दूसरी घटना का अंजाम दिया इसमें दो सगे भाई घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस मोबाइल के नेटवर्क के आधार पर रामचंद्रापुरा, बालबंगरा आदि संदेहात्मक ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर ही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि घायल के फर्दबयान आने पर प्राथमिकी होगी। फिलहाल स्वजनों द्वारा जानकारी के आधार पर छापेमारी चल रही है। उम्मीद है कि शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।