परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर एक दिवसीय बैठक की गई बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन धारियों के जीवन प्रमाण पत्र का प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य हो गया है. इसको लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से कड़ी रुख अपनाया है. पूर्व में 31 मार्च 2022 को अंतिम समय सीमा निर्धारित किया गया था. तब भी सौ प्रतिशत जीवन प्रमाणीकरण नही हो पाया है. अभी तक दरौंदा प्रखंड में 5038 लोगो का जीवन प्रमाण पत्र का प्रमाणीकरण नही हो पाया है. इस को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पूर्व में अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर के निर्देश दे चुके है.
कार्यपालक सहायक मनोज कुमार राम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन धारियों को एक बार फिर अंतिम मौका दिया गया है. जो आगामी 01 जून से 30 जून 2022 तक दिया गया है. नियम अनुसार सभी प्रकार के पेंशन धारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण वर्ष में एक बार देना अनिवार्य है. पेंशन धारियों के जीवन प्रमाणीकरण कॉमन सर्विस सेंटर और प्रखंड कार्यालय के माध्यम से बायोमेट्रिक और भौतिक दोनों प्रकार प्रमाणीकरण कराया जा रहा है. जीवन प्रमाणीकरण कराने से पेंशन धारियों के जीवित होने के बारे में पता चल जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पेंशन धारक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराए हैं, वें 30.जून तक अवश्य करा लें. अन्यथा पेंशन नहीं मिल सकेगी. पेंशन धारक अपने पंचायत के कार्यपालक सहायक से मिल कर अपना जीवन प्रमाण पत्र का प्रमाणीकरण करा सकते है. उसके लिए पंचायतवार समय निर्धारित किया गया है.
यहां निःशुल्क प्रमाणीकरण होगा. वहीं स्वेच्छा पूर्वक कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जीवन प्रमाणीकरण अधिकतम 5 रुपये का शुल्क देकर करवा सकते हैं. बीडीओ ने बताया कि पंचायतवार कैंप लगा कर जीवन प्रमाणीकरण का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा. जिस पंचायत में पंचायत भवन नहीं है. उस पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र पर कैंप लगाया जाएगा. इस कार्य में पंचायत सचिव विकास मित्र कार्यपालक सहायक आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका मदद करेंगे. बैठक में पंचायत सचिव जय राम चौधरी राम कुमार राम विकास मित्र कमलेश राम, रीना कुमारी, पृथ्वी राम, द्वारिका राम, बेबी कुमारी, गीता कुमारी, रीना कुमारी मानकी पूनम कुमारी कार्यपालक सहायक विकास कुमार, दीपक कुमार, सद्दाम हुसैन, विकास कुमार भारती, ओम प्रकाश कुमार सिंह, संतोष कुमार, बृजेश कुमार, आंगनबाड़ी सेविका मंजू रानी, पूजा देवी, किरण कुमारी, शारदा देवी, सुनीता देवी, सारिका कुमारी, पम्मी देवी, स्मिता कुमारी, रीना देवी, आशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, ममता कुमारी, मालती देवी, अनीता देवी, उषा देवी, बिंदू देवी, लाल मती देवी, रंजू देवी, शारदा देवी, उर्मिला देवी, सुनीता कुमारी, रीता कुमारी, सीता देवी, कुमारी ज्योति, ग्राम कचहरी सचिव शशि भूषण दास लाल बाबू साह, आत्मा कुमार राम मौजूद रहे.