परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के बगौरा पंचायत की पूर्व मुखिया मीरा ठाकुर की बेटी ने दरोगा की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रौशन की है. बता दे कि सामान्य परिवार की अंशुली पढ़ाई में काफी मेधावी थी. बगौरा निवासी किसान अनिल ठाकुर और पूर्व मुखिया मीरा ठाकुर की पुत्री अंशुली आर्या के दरोगा की परीक्षा पास करने के बाद बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. मां मीरा ठाकुर बगौरा पंचायत में वर्ष 2006 व 2011 में दो बार बगौरा पंचायत की मुखिया थी. वर्तमान में मैरवा प्रखंड के एक हाई स्कूल में शिक्षिका हैं. अंशुल दो बहने हैं. छोटी बहन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है.
अंशुली ने मैट्रिक हाई स्कूल बगौरा से 2010 में, 2012 में इंटर, 2016 में स्नातक, व 2018 में बीएड की डिग्री हासिल की. बीएड की डिग्री हासिल करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई. आज अपने कठिन परिश्रम व लगन के बदौलत उसने एसआई की परीक्षा पास कर ली. उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता, मां और अपने चाचा प्रद्युम्न ठाकुर को दी है. बधाई देने वालो में धीरेंद्र कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुकेश साह, वकील चितरंजन सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर, प्रकाश कुमार, मुखिया बीरन यादव, सत्येंद्र सिंह, जितेंद सिंह, प्रमुख विनय सिंह है.