परवेज अख्तर/सीवान: जिले के दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के पकवलिया पंचायत में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं आवास पर्यवेक्षक विवेक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों से मुलाकात किया. इन लाभुकों का वितीय वर्ष 2022-23 में चयनित किया गया है. इन लाभुकों के पुराने कच्चे एवं फुस के मकान का जांच किया. लाभुकों से बताया कि पहली किस्त जाने से पहले आवास सहायक आकर आपके स्थल का जिओ टैकिंग करेंगे.
उसके बाद आपके खाते में चालीस हाजर रुपया भेजा जाएगा. रुपया जाते ही आपको घर बनाना होगा. लिंटर तक घर बन जाने के बाद दूसरी क़िस्त जाएगी. इसके लिए किसी कर्मी, जनप्रतिनिधि या बिचौलियों को एक भी रुपया नहीं देना है. श्री सिंह ने कहा कि आवास का लाभ दिलाने के नाम पर कोई रुपया की मांग करता है तो इसकी शिकायत प्रखंड में आकर करें. जांच में सही पाए जाने पर ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.