दारौंदा: महंगाई के विरुद्ध भाकपा ने दिया धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी सीपीआइ नेता मुंशी सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने दैनिक आवश्यक वस्तुओं के दामों पर जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ा दी है। इससे निम्न व मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान हैं। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों पर चलकर संविधान एवं लोकतंत्र बचाना मुश्किल हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वक्ताओं ने भूमि सुधार को लेकर दाखिल खारिज में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, उचित मूल्य पर किसानों को खाद- बीज, कीटनाशक दवा आदि उपलब्ध कराने, रसोइया, आशा, जीविका कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने, निविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने, आवश्यक वस्तुओं से बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने आदि मांग की गई। धरना को जिला सचिव तारकेश्वर यादव, सीपीआइ के सचिव रवींद्र प्रसाद, रमेश उपाध्याय, भरत प्रसाद सिंह, योगेंद्र सिंह, विश्वकर्मा शर्मा, सरोज कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।