दरौंदा: पिपरा-हसनपुरा मार्ग पर जल जमाव होने से राहगीरों को आने-जाने में परेशानी

0
jal jamav

राहुल चौधरी/सिवान: पिपरा-हसनपुर मुख्य मार्ग पर जलजमाव होने से राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. बतादें कि पूर्व में इस मार्ग पर जलजमाव की समस्या होने पर सिरसाव पंचायत वार्ड संख्या 07 के वार्ड सदस्य एवं मुखिया के माध्यम से नाला का निर्माण कराया गया था. जिससे बरसाती पानी के अलावा घर से निकलने वाले नाला का पानी का आसानी से निकासी हो सके. लेकिन लाखों रुपए लगाकर नाला का निर्माण तो हुआ पर बरसाती पानी नाला में जाने के बगैर सड़क पर ही बह रह रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस सड़क के दोनों तरफ कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण भूमि पर मिट्टी एवं दुकान के सामान रखे जाने से लोग सड़क के किनारे से नहीं जा पाते हैं वैसे लोगों को सड़क के बीचो-बीच जाना होता है. इसी दौरान कोई बड़ी वाहन के आने पर पानी का छींटा उनके शरीर पर पड़ जाता है. इस पर न ही किसी प्रशासन का ध्यान है और न ही किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि लाखों रुपए लगाकर नाला का निर्माण हुआ है, लेकिन नाले में पानी नहीं जाता है. सड़क से नाला 2 फीट ऊंचा है. अब देखना है प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि द्वारा नाले के संबंध में क्या किया जाता है.